राहत फतेह अली खान को दुबई में हिरासत में लेने की चर्चा, सिंगर ने कहा लोग फैला रहे गलत अफवाहें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 July पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई में गिरफ्तार किए जाने की खबर है। दुबई पुलिस  सूत्रों के मुताबिक, फतेह अली खान को उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद की मानहानि की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। फतेह अली खान एक म्यूजिक इवेंट के लिए सोमवार सुबह लाहौर से दुबई पहुंचे थे। लेकिन इमिग्रेशन सेंटर में पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया है। खान को बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हालांकि, राहत फतेह अली खान के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कस्टडी की खबर को खारिज किया गया है। बाद में यह सामने आया कि राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ दुबई अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों से पता चला कि राहत ने कुछ महीने पहले ही एक विवाद के बाद अहमद को बर्खास्त कर दिया था। इस बीच राहत फतेह अली खान के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कस्टडी की खबर को खारिज किया गया है। officialrfakworld नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगर राहत फतेह अली खान ने अपनी गिरफ्तारी या हिरासत की खबर को नकारा है। वीडियो में राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की बात को नजरअंदाज करते हुए कहा, “मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं। और सब ठीक है। मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा दुश्मन सोच रहे हैं।”8

Leave a Comment