संगरुर से टिकट न मिलने से खफा शिअद के सबसे
सीनियर नेता सुखदेव ढींडसा को मानने में जुटे बादल
बरनाला 18 अप्रैल। शिरोमणि अकाली दल-बादल के सीनियर नेता सुखदेव सिंह ढींढसा फिर बगावत पर उतारु हैं। उनको संगरूर से टिकट देने की बजाए इकबाल सिंह झूंदा को उम्मीदवार बनाने से पार्टी में खलबली मची है।
गौरतलब है कि नाराज ढींडसा को मानने के लिए शिअद मुखिया सुखबीर बादल खुद कल देर रात बरनाला में उनके घर पहुंच लंबी मीटिंग की। जानकारों का मानना है कि ढींडसा को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। सूत्रों का दावा है कि ढींडसा जल्द ही पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं। भाजपा के सीनियर नेता लगातार ढींडसा के संपर्क में हैं।
यहां बता दें कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के जिंदा रहते भी शिअद में बड़ी फूट पड़ी थी। तब बगावत का झंडा बुलंद करने वाले ढींडसा परिवार की अगुवाई में नए दल का गठन कर लिया गया था। बाद में शिअद मुखिया सुखबीर बादल ने किसी तरह ढींडसा समेत कई बागी नेताओं की घर-वापसी कराई थीं।
———