जीरकपुर 14 Aug : बलटाना की सैनी विहार कॉलोनी स्थित एक किराना दुकान में ग्राहक बनकर आए एक चोर को दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस चोर ने पिछले चार दिनों के दौरान दुकान से करीब 10 किलो देसी घी चुरा लिया है। दुकानदार द्वारा पकड़े गए चोर की पहचान दिनेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी उचाना मंडी हाल निवासी मौलीजगरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए भगवती किराना स्टोर के मालिक संदीप गर्ग ने बताया कि उनकी दुकान पर पिछले चार दिनों से एक चोर ग्राहक बनकर आ रहा था, जो अपने कपड़ों में रखे एक किलो देसी घी के डिब्बे चुरा रहा था कि जब चोर उनकी दुकान में आया तो वे उसे देखने लगे। इसी बीच चोर ने अपनी पैंट में घी का डिब्बा छिपा लिया और जब वह दुकान से निकलने लगा तो उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। संदीप ने बताया कि गिरफ्तार चोर दिनेश ने उन्हें बताया कि उसने पहले सिर्फ एक बार दुकान में चोरी की थी। दुकानदारों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यहां बता दें कि इलाके में पिछले एक सप्ताह से चोरों का गिरोह सक्रिय है। ढकोली में एमएस एन्क्लेव कॉलोनी में एक इलेक्ट्रिक दुकान के बाहर पड़ी इनवर्टर बैटरी, बलटाना में एक किराने की दुकान के बाहर पड़े दो रिफाइंड टिन और भबात इलाके में एक दुकान के बाहर पड़ा एक फ्रैटा पंखा चोरी हो गया।
दुकान में ग्राहक बनकर चोरी करने आया चोर रंगे हाथ गया पकड़ा
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं