जगरांव : सिटी यूनिवर्सिटी की छत से कूदी छात्रा बीए में पढ़ रही थी, काफी दिनों से थी डिप्रेशन में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्टूडेंट्स दहशत में, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सवालिया घेरे में, छात्रा कैसे गई छत तक, सिक्योरिटी-गार्ड कहां थे ?

जगरांव 24 सितंबर। शहर के नजदीक गांव चौकी मान एरिया स्थित सिटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्टूडेंट्स दहशत में हैं। जबकि उनके पेरेंट्स पढ़ाई के दौरान अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
इसके साथ ही पेरेंट्स व अन्य लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि आखिर डिप्रेशन में चल रही छात्रा का जब काफी समय से इलाज चल रहा था तो क्या यह बात टीचिंग स्टाफ-मैनेजमेंट को नहीं पता होगी। फिर उस छात्रा की पढ़ाई के दौरान निगरानी खास निगरानी क्यों नहीं हो रही थी। वैसे भी कोई भी स्टूडेंट अगर यूनिवर्सिटी-बिल्डिंग की छत तक जा रहा है तो रोका-टोकी करने वाले सिक्योरिटी-गार्ड आखिर तब कहां थे ? वैसे तो यूनिवर्सिटी में बेहतरीन पढ़ाई और सुरक्षा प्रबंध के दावे किए जाते हैं।

विवादों में रही है यह यूनिवर्सिटी :
चर्चाओं के मुताबिक यह यूनिवर्सिटी पहले भी विवादों में रही है। विडंबना ही कहेंगे कि पहले यहां एक मजदूर की भी छत से गिरकर मौत हो गई थी। दूसरा बड़ा विवाद यहां छात्रों के गुटों में खूनी संघर्ष का था। तब विदेशी छात्रों की स्थानीय छात्रों के साथ मारपीट की घटना काफी चर्चा में रही थी। बताते हैं कि अब छात्रा के छत से कूदने की घटना के बाद पुलिस गंभीरता से हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। चर्चा यह भी है कि इस दर्दनाक हादसे के चलते यूनिवर्सिटी की साख पर आंच आई है।
छात्रा के छत से कूदने की घटना :
जानकारी के मुताबिक मरने वाली छात्रा की किरनदीप कौर धर्मकोट इलाके चक्क कनिया कलां गावं के रहने वाले सुरजीत सिंह की बेटी थी। वह सिटी यूनिवर्सिटी में बीए में पढ़ रही थी। यह छात्रा किरनदीप कौर आज अचानक से यूनिवर्सिटी की छत पर पहुंच गई। जब तक कोई देख या रोका पाता, उसने छत से छलांग लगा दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताते हैं कि जैसे ही छात्रा किरनदीप के छत से छलांग लगा दिए जाने की खबर यूनिवर्सिटी में फैली तो पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रों-स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने ने दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
अस्पताल में मौजूद लोगों और स्टूडेंट्स ने बताया कि किरनदीप कौर काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी। जिसकी वजह से उसका इलाज लुधियाना के एक बड़े अस्पताल में चल रहा था।
————

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया