छह करोड़ की फिरौती मांगने वाला 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/29 अप्रैल।
जनकपुरी दिल्ली निवासी कपड़ा कारोबारी शशांक शर्मा को बंधक बनाकर उनसे छह करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे बिजेंद्र त्यागी निवासी सदर बाजार सहारनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बिजेंद्र त्यागी पर पिछले दिनों 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार ने बताया कि 14 अक्तूबर 2023 को दिल्ली के जनकपुरी के कपड़ा कारोबारी शशांक शर्मा को वासु त्यागी व उसके पिता बिजेंद्र त्यागी ने राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी के एक फ्लैट में बंधक बना लिया था। आरोपियों ने उनसे छह करोड़ की रंगदारी मांगी थी। कारोबारी ने आरोपियों को पौने तीन करोड़ रुपये दे दिए। जब शंशाक शर्मा ने और रकम का इंतजाम न होने की बात कही तो उन्होंने किस्तों में देने की शर्त लगा दी। साथ ही न देने पर परिवार सहित कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी। मामले में कारोबारी ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वासु समेत अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, बिजेंद्र त्यागी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेरठ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। शशांक ने सहारनपुर में कपड़े का काम किया था, वहां से ही उनका बिजेंद्र व उसके बेटे वासु से परिचय हुआ था।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री