बरनाला 14 सितंबर। बरनाला में डीएसपी दफतर के सामने ट्यूबवेल नंबर पांच ड्यूटी दे रहे कर्मचारी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जख्मी मुलाजिम को सिविल अस्पातल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। हमलावर कर्मचारी का मोबाइल फोन, पर्स और स्कूटर लूट कर फरार हो गए। कर्मचारी की पत्नी अनामिका जैन ने बताया कि रात करीब दो बजे उन्हें फोन आया कि उनके पति जगजीवन कुमार पर हमला हुआ है। इस हमले से उनके कान, हाथ और सिर पर चोट आईं हैं। हमलावर उनके मोबाइल, पर्स और स्कूटर लेकर भाग गए। कर्मचारी संगठन के नेता दर्शन चीमा और तार सिंह ने कहा कि उनके कर्मचारी साथी जगजीवन कुमार पिछले 10 वर्षों से सीवरेज एवं सैनिटेशन विभाग में कार्यरत हैं। बीती रात कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि जब डीएसपी कार्यालय के बिल्कुल सामने से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है तो आम लोग कहां सुरक्षित महसूस करेंगे। जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि बीती रात ड्यूटी के दौरान कर्मचारी जगजीवन सिंह के साथ मारपीट की गई, जो सरकारी अस्पताल में भर्ती है। घायल कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल के बयान के अनुसार उसका मोबाइल, पर्स व स्कूटर चोरी हो गया है।
डीएसपी के ऑफिस के सामने सैनिटेशन मुलाजिम से लूट, मारपीट कर मोबाइल-पर्स और स्कूटर ले भागे बदमाश
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं