(दिल्ली/18 मई): आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे दिल्ली सीएम हाउस से ही डिटेन किया गया और पिछले गेट से सिविल लाइंस पुलिस थाना ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विभव कुमार से पुलिस पूछताछ करेगी, उसके बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। विभव कुमार को दिल्ली पुलिस 30 हजारी कोर्ट में पेश कर सकती है और उसका रिमांड मांगा जा सकता है।
मैडीकल रिर्पोट में खुलासा
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से हुए हमले के बाद उनका एमस में मेडिकल टेस्ट कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट शनिवार को आ गई है, जिसमें यह बताया गया है कि उनके बाएं पैर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा दाईं आंख के नीचे चोट के निशान मिले हैं। एमस के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं। उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया। मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मरीज गर्दन के अकड़ जाने और सिरदर्द की शिकायत कर रहा है। मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में स्वाति मालीवाल का पल्स और बीपी नॉर्मल है। उनका एक्सरे कराया गया है। इसके अलावा अस्पताल के रेडियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ट्रॉमा सर्जरी, गाइनोकॉलोजी डिपार्टमेंट को जांच के लिए संपर्क किया गया है। स्वाति मालीवाल को कुछ दवाइयां भी दी गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वाति मालीवाल के शरीर पर जो विजिबल इंजरी है, उनमें बाएं पैर पर और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान हैं।
विभव कुमार के स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप,
दिल्ली में राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल और विभव कुमार का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब दोनों ने दिल्ली पुलिस में एक-दूसरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। स्वाति मालीवाल ने अभद्रता और मारपीट की शिकायत की तो विभव कुमार ने क्रॉस एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विभव कुमार ने लगाए गंभीर आरोप
1. विभव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को सुबह करीब 8.40 बजे सीएम हाउस पहुंचीं तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। पहचान पूछने पर स्वाति मालीवाल ने खुद को राज्यसभा सांसद बताया और दरवाजा खोलने की बात कही।
2. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि बिना अपॉइंटमेंट वह केजरीवाल से मिल नहीं सकती हैं। इस पर स्वाति जबरन सीएम हाउस के कैंपस में प्रवेश कर गईं।
3. इसके बाद स्टाफ ने वेटिंग रूम में स्वाति मालीवाल को इंतजार करने को कहा तो वह चिल्ला उठीं और अपॉइंटमेंट चेक करने को कहा। आरोप है कि इस दौरान स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस के स्टाफ को गाली दी थी।
4. स्वाति मालीवाल करीब 9 बजे बिल्डिंग के अंदर चली गईं। इसकी सूचना मिलते ही विभव कुमार मौके पर पहुंचे और सीएम से मिलने के लिए नियमों का पालन करने के लिए कहा।
5. इस पर स्वाति मालीवाल भडक़ उठीं और विभव कुमार के साथ गोली गलौज करने लगीं।
6. गुस्से में स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर जाने लगीं तो विभव उनके सामने आ गए। आरोप है कि इस पर स्वाति ने विभव को धक्का दिया और खुद सोफे में बैठ गईं।
7. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने बिना किसी बात के 112 नंबर पर फोन लगा दिया और बेबुनियाद आरोप लगाने लगीं।
8. इस पर स्टाफ को बुलाया गया तो स्वाति मालीवाल धमकी देते हुए सीएम हाउस से बाहर चली गईं।
9. विभव कुमार ने आरोप लगाया कि इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में यह सब भाजपा नेताओं के कहने पर हुआ होगा।
10 विभव कुमार ने मांग की है कि स्वाति मालीवाल के कॉल रिकॉर्ड, चैट और बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत की जांच होनी चाहिए।
सीएम केजरीवाल के घर छिपा बैठा था स्वाति को पीटने वाला पीए,पुलिस ने किया गिरफतार
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari