watch-tv

10 मिनट तक बच्ची को नोचते रहे कुत्ते, शरीर पर आए 20 से अधिक घाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद, यूटर्न/19 मई।
शनिवार दोपहर एसआर भट्ठे पर आवारा कुत्तों के झुंड के हमले से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। 10 मिनट तक हमलावर कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर 20 से अधिक घाव कर दिए। वह चीखती चिल्लाती रही लेकिन कुत्तों के भौंकने आवाज के आगे उसकी आवाज दब गई। कुत्तों के लगातार भौंकने पर भट्ठे पर काम रहे एक मजदूर ध्यान कुत्तों की ओर गसा। बच्ची को लहूलुहान देखकर वह शोर मचाते हुए फावड़ा लेकर मौके पर पहुंचा और जरीफ भी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों से बच्ची को बचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची के पैर से लेकर गर्दन तक हर जगह गहरे जख्म हो गए थे।
आनन-फानन में बच्ची को लेकर नजदीक के अस्पताल परिजन लेकर गए, यहां डाक्टरों ने बच्ची के गाजियाबाद के संजय नगर अस्पताल भेज दिया। यहां बच्ची को एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाई गई और घाव पर पट्टी बांधकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां करीब चार बजे उसकी मौत हो गई। गहरे घाव बच्ची की मौत का कारण बन गए। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, मां रुखसाना का रो- रोकर बुरा हाल है। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी किसी ने थाने पर नहीं दी, मामले की जांच कराई जाएगी।
भट्ठे से पांच सौ मीटर दूरी पर मंडाराते हैं आवारा कुत्ते
भट्ठे से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर स्थित तालाब में मछली पालन होता है। जरीफ ने बताया कि कुत्तों के झुंड तालाब में मछली खाने के लिए आता है, तालाब पर आने वाले कुत्ते खूंखार किस्म के है।
18 दिल में कई लोगों को काट चुके कुत्ते
मोदीनगर व मुरादनगर में कई लोगों को कुत्ते काट कर घायल कर चुके है। एक सप्ताह पूर्व मोदीनगर में बेगमाबाद में घर के बाहर टहल रही महिला को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था।
मुरादनगर जलालाबाद पुर गांव में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। शनिवार शाम जलालपुर गांव निवासी इशिका(6)पुत्री ब्रजलाल अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच आवारा कुत्ते ने उसके हाथ में काट लिया।

Leave a Comment