खन्ना/12 अप्रैल। खन्ना में नगर कौंसिल की और से बिना एनएचएआई की परमिशन लिए नेशनल हाईवे की सर्विस लेन को तोड़ डाला। जिस कारण सुबह से ही लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लोग परेशान हो गए। वहीं दूसरी तरफ नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कौंसिल की कार्यशैली पर सवाल उठे। कौंसिल ने सड़क भी उस हालात में तोड़ी जब ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के पर्याप्त कर्मी भी शहर में मौजूद नहीं थे। क्योंकि, पुलिस जिला खन्ना से कुछ स्टाफ को मोहाली आईपीएल मैच सुरक्षा के लिए भेजा गया है और कुछ स्टाफ बैसाखी पर्व ड्यूटी पर है। शहर में केवल दो-तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही मौजूद रहे। इतने लंबे जाम को कंट्रोल करना इनके बस की बात नहीं रही।
नगर कौंसिल की लापरवाही आई सामने
दरअसल, वार्ड नंबर 33 में कुछ दिनों से वाटर सप्लाई प्रभावित थी। इस लेन में लीकेज की समस्या आ रही थी। नगर कौंसिल ने शुक्रवार सुबह ही रेलवे रोड चौक पर सड़क तोड़ दी और समस्या का समाधान करने लगे। हैरानी की बात यह है कि 5-6 घंटों में भी इन्हें फाल्ट नहीं मिला था, जिसके चलते सुबह से लेकर ही लंबा ट्रैफिक जाम लगा और लोग बेहाल हो गए। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि ऐसे काम रात को किए जाते हैं ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो। अगर दिन में रिपेयर करनी भी थी तो ट्रैफिक पुलिस से तालमेल करके रूट डायवर्ट करते और लोगों को परेशान न होना पड़ता।
