लुधियाना/2 मई
लुधियाना सरदार नगर स्थित न्यू पंजाब क्लब ( रजि:) की ओर से माँ चिंतपूर्णी के दरबार में 27 वां विशाल भगवती जागरण व भण्डारा बड़ी धूम धाम से करवाया गया | इस मौके जागरण की पूजा का शुभारंभ न्यू पंजाब क्लब के सभी सदस्यों द्वारा पंडित सूरज पाठक जी ने पूजा करवाई ! इस जागरण की ज्योति प्रचंड की रस्म सीनियर कांग्रेस पार्टी के नेता अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा की गई। इस जागरण में महामाई के भजनों का गुणगान नरेंद्र चंचल के लाडले सुप्रसिद्ध नीटू चंचल कैथल वालों द्वारा किया गया ! इस मौके नीटू चंचल ने भजन दे चरणा दा प्यार माये नी मैनू रख ला सेवादार गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवष कर दिया ! इस मौके सुरेश चौहान एण्ड पार्टी लुधियाना वालों द्वारा तारा रानी की कथा का प्रसंग गाकर सुनाया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान राजकुमार मल्होत्रा, परषोतम लाल कक्कड़, अमर चंद, सोहन लाल मल्होत्रा, सुनील विनायक, नरेश कोचर, राहुल कोचर, सनी मल्होत्रा, योगेश वर्मा, बादल अरोड़ा, गुरबक्श बक्शी ,सुरिंदर पाल कंडा आदि भगतजन मजूद रहे।
न्यू पंजाब क्लब की ओर से मां चिंतपूर्णी के दरबार में करवाया गया सलाना 27 वा विशाल भगवती जागरण
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari