पंजाब 5 अक्टूबर। होशियारपुर में शनिवार सुबह लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टैंपो ट्रैवलर के साथ टक्कर हो गई। जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई। जम्मू के माता वैष्णो देवी कटरा से लौट रहे टैंपो ट्रैवलर घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक भजन गायक भूपिंदर बब्बल की टीम मां वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रही थी। इस दौरान टैंपो ट्रैवलर होशियारपुर के गांव बागपुर के पास अनियंत्रित हो गया और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त टैंपो ट्रैवलर में करीब 12 लोग सवार थे। जम्मू होशियारपुर हाईवे पर ये हादसा होने के बाद तुरंत होशियारपुर पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही हरियाना थाने के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद राहगीरों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घटना में अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही बाकी जख्मियों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी। साथ ही क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।
माता वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं के टैंपो ट्रैवलर की ट्रैक्टर ट्राली से हुई टक्कर, दो की मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari