मुद्दे की बात : बांग्लादेश अभी सुधारना चाह रहा भारत से रिश्ते

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यूनुस की मैंगो डिप्लोमेसी, मोदी और ममता को ‘हरिभंगा आम’ किए गिफ्ट

बीते कुछ समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव बढ़ा था। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सुधारने की कवायद कर रहे हैं। दरअसल उन्होंने ‘हरिभंगा’ किस्म के एक हजार किलोग्राम आम भारत भेजे हैं।

यह खास किस्म के आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय राजनयिकों और दूसरे अधिकारियों को उपहार में दिए जाएंगे। फिलहाल मीडिया में यह खबर सुर्खियों में है। दैनिक भास्कर समेत अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश के तहत यह बांग्लादेश की ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ है। इसके तहत वहां की अंतरिम सरकार ने ना सिर्फ केंद्र सरकार को, बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को भी हरिभंगा आम भेजे हैं। ये अखौरा लैंड पोर्ट के जरिए भेजे गए।

बांग्लादेश में ‘हरिभंगा’ प्रीमियम आम माना जाता है। इनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी मानी जाती है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है। बांग्लादेशी अखबार डेली सन की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश उच्चायोग के एक अधिकारी ने बताया कि ये आम सद्भावना के प्रतीक के तौर पर भेजे गए हैं और नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। बांग्लादेश से भारत में आम भेजने की यह परंपरा नई नहीं है। पहले की सरकारें भी भारत को आम भेजती रही हैं। मगर इस बार यह कदम खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था। उनके हटने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में दूरी आ गई थी, क्योंकि हसीना भारत की करीबी मानी जाती थीं। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या इस परंपरा को जारी रखा जाएगा या फिर यह बंद हो जाएगी।

बांग्लादेश ने पहले भी हरिभंगा आम उपहार में भेजे थे। यह पहल बांग्लादेश-भारत संबंधों में गर्मजोशी लाने के इरादे से की गई थी। इसके अलावा बांग्लादेश ने श्रीलंका, नेपाल, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, इटली, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, कनाडा, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड को भी आम भेजे थे। बांग्लादेश ने 2021 दुनियाभर में 1,632 टन आम भेजे थे। प्रमुख किस्मों में हरिभंगा, लंगड़ा, हिमसागर, फजली और आम्रपाली शामिल थीं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पिछले साल सितंबर में भारत को हिलसा मछली का निर्यात रोक दिया था। इसका मकसद घरेलू बाजार में हिलसा मछली की आपूर्ति सुनिश्चित करना था। दुर्गा पूजा से पहले हर साल आने वाली यह मछली ना केवल स्वाद की वजह से मशहूर है, बल्कि भारत-बांग्लादेश रिश्तों की एक खास पहचान बन चुकी थी, जिसे ‘हिलसा डिप्लोमेसी’ कहा जाता है।

अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद यह पहला मौका था, जब हिलसा निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। गौरतलब है कि बांग्लादेश हर साल दुर्गा पूजा से पहले 1,500 से 2,000 टन तक हिलसा मछली भारत भेजता रहा है। शेख हसीना सरकार के दौरान यह परंपरा शुरू हुई थी। यूनुस सरकार के इस पर रोक लगाने को भारत-बांग्लादेश के बीच आई कड़वाहट माना जा रहा था। हालांकि, 21 सितंबर को बांग्लादेश ने इस रोक को हटा दिया था और 3000 टन हिलसा मछली भारत भेजने की मंजूरी दी थी। पीएम मोदी और अंतरिम प्रधानमंत्री यूनुस की आखिरी मुलाकात अप्रैल में बैंकॉक में बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान हुई थी। यह मुलाकात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के बाद उनकी पहली सीधी बातचीत थी। भारत और बांगलादेश के बीच ना सिर्फ भौगोलिक नजदीकी है, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते भी बेहद गहरे हैं। दोनों देश 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा साझा करते हैं। जो भारत की किसी भी अन्य पड़ोसी देश के साथ सबसे लंबी सीमा है।

बांगलादेश की सीमाएं भारत और म्यांमार से जुड़ती हैं, लेकिन कुल सीमा का 94 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ भारत से लगता है। इसी कारण बांग्लादेश को अक्सर ‘इंडिया लॉक्ड’ देश भी कहा जाता है, क्योंकि उसके ज्यादातर जमीनी संपर्क भारत के जरिए ही संभव हैं। बांग्लादेश, भारत के लिए एक अहम आर्थिक साझेदार बनकर उभरा है। दक्षिण एशिया में यह भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, जबकि भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच कारोबार लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में बांग्लादेश भारत का पांचवां सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया। उस साल भारत-बांग्लादेश के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 15.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसमें मुख्य रूप से भारत से बांग्लादेश को टेक्सटाइल, मशीनरी, कृषि उपकरण, पैट्रोलियम उत्पाद, कैमिकल्स और ऑटो पार्ट्स का निर्यात होता है। जबकि बांग्लादेश से भारत में तैयार कपड़े, जूट उत्पाद, और समुद्री खाद्य सामग्री निर्यात होती है। इन गहरे व्यापारिक रिश्तों के अलावा दोनों देशों की भाषा, धर्म, खानपान, संगीत और साहित्य में भी अद्भुत समानताएं हैं। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सांस्कृतिक धारा कई मामलों में एक जैसी है, जिससे दोनों देशों के लोगों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी बना है।

———–

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के परिसरों पर एक साथ छापे मारे दिन भर चले अभियान में शस्त्र अधिनियम के तहत तीन एफआईआर का सामना कर रहे 205 लोगों की जांच की गई: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मजबूत नाके लगाए गए हैं युद्ध नाशियां विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हजार से अधिक ड्रग तस्कर पकड़े गए 159वें दिन 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 3.7 किलोग्राम अफीम के साथ 128 ड्रग तस्कर पकड़े गए नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 62 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के परिसरों पर एक साथ छापे मारे दिन भर चले अभियान में शस्त्र अधिनियम के तहत तीन एफआईआर का सामना कर रहे 205 लोगों की जांच की गई: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मजबूत नाके लगाए गए हैं युद्ध नाशियां विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हजार से अधिक ड्रग तस्कर पकड़े गए 159वें दिन 1.4 किलोग्राम हेरोइन और 3.7 किलोग्राम अफीम के साथ 128 ड्रग तस्कर पकड़े गए नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 62 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया