गुस्ताख़ी माफ़
गुस्ताख़ी माफ़ 22.2.2025 किसमें है हिम्मत अजी, जो ले हमें उखाड़। केनेडा में भी रखे, झंडे हमने गाड़। झंडे हमने गाड़, नहीं यह धमकी कोरी। किलो चार सौ वहां, किया है सोना चोरी। कह साहिल कविराय, नहीं है शेखी इसमें। ले जो हमें उखाड़, अजी हिम्मत है किसमें। प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल