डीएवी पब्लिक स्कूल, बीआरएस नगर लुधियाना ने कक्षा 10 के स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के लिए एक जरूरी और अच्छे से प्लान किया हुआ ओरिएंटेशन सेशन रखा। इस सेशन में सीबीएसई बोर्ड एग्ज़ाम 2026 के लिए लाई गई नई दो-परीक्षा पॉलिसी के बारे में आसान भाषा में पूरी जानकारी दी गई।
सेशन का मकसद था कि सबको नया एग्ज़ाम पैटर्न, उसका उद्देश्य और अगले सेशन में इसे कैसे लागू किया जाएगा, यह साफ-साफ समझ आए। स्कूल ने सुनिश्चित किया कि हर किसी तक सही और पूरी जानकारी पहुंचे ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के बदलाव को समझ सकें।
प्रिंसिपल जसविंदर कौर सिद्धू ने नई पॉलिसी पर एक प्रेजेंटेशन दी और उसके मुख्य पॉइंट्स, शर्तें और लंबे समय के फायदे समझाए। उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी स्टूडेंट्स का प्रेशर कम करने, रेगुलर स्टडी हैबिट्स बढ़ाने और बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए बनाई गई है।
प्रिंसिपल मैम ने पेरेंट्स के सवाल भी क्लियर किए ताकि नई पॉलिसी का हर पहलू सबको समझ आ सके। नीति पर चर्चा के बाद स्कूल ने एक करियर काउंसलिंग सेशन भी करवाया, जिसे इनर स्कूल पंकूला के फाउंडर सौरव गुप्ता ने लिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को सही सब्जेक्ट चुनने, नए करियर ऑप्शंस, स्किल डेवलपमेंट और बदलती जॉब डिमांड्स के बारे में गाइड किया। साथ ही बच्चों को अपनी स्ट्रेंथ और इंटरेस्ट पहचानकर कॉन्फिडेंस के साथ करियर डिसीजन लेने के लिए मोटिवेट किया।
