डॉ. आरसी जैन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के स्पीड विंग ने 3 दिसंबर 2025 को विश्व विकलांगता दिवस पर एक खास कार्यक्रम रखा। इसका मकसद था लोगों को बताना कि दिव्यांग व्यक्तियों को रोज़ किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और समाज में सभी के लिए इनक्लूसिव माहौल कैसे बनाना चाहिए।
प्रार्थना और ड्रामा ने जीता दिल
सुबह की प्रार्थना सभा में स्पीड विंग के बच्चों ने एक दिल छू लेने वाली प्रार्थना की। उसके बाद उन्होंने एक छोटा सा नाटक भी पेश किया, जिसमें एक अच्छी सीख थी और जिसे देखकर सभी काफी इंप्रेस हुए।
राख बाग में मस्ती भरी आउटिंग
प्रिंसिपल डॉ. मनीषा गंगवार ने सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स का दिल से धन्यवाद किया। प्रोग्राम के बाद बच्चे और टीचर्स राख बाग की फन आउटिंग पर गए, जहां उन्होंने गेम्स खेले और खूब एन्जॉय किया।
यह पूरा दिन बच्चों के लिए न सिर्फ इन्क्लूसिविटी का मैसेज लेकर आया, बल्कि उन्हें एक मस्ती और यादों से भरा अनुभव भी दे गया। स्कूल आगे भी समानता, समझ और जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे प्रोग्राम करता रहेगा।
