मंडी गोबिंदगढ़ 07 April : आम आदमी पार्टी श्री फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा उम्मीदवार स. गुरप्रीत सिंह जीपी का मंडी गोबिंदगढ़ में पधारने पर किया जोरदार स्वागत | आम आदमी पार्टी मंडी गोबिंदगढ़ के ब्लॉक प्रधान किशोर चंद खन्ना ने दी आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिन पहले बस्सी पठाना के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक स गुरप्रीत सिंह जी पी आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की नेर्तत्व वाली ईमानदार आम आदमी पार्टी की सरकार की कारगुजारियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे बाद में स ० गुरप्रीत सिंह जी पी की ईमानदार छवी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की उच्च लीडरशिप ने उनको लोकसभा श्री फतेहगढ़ साहिब से उनको अपना उमीदवार घोषित करके चुनावी मैदान में उतार दिया गया है आज इसी लड़ी में अमलोह हल्का से विधायक गैरी बडिंग की अगुवाई में मंडी गोबिंदगढ़ में हल्का अमलोह के आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ की एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे आम आदमी के कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने लिए लोकसभा उम्मीदवर स ० गुरप्रीत सिंह जी पी का मंडी गोबिंदगढ़ पधारने पर आम आदमी पार्टी मंडी गोबिंदगढ़ के ब्लॉक प्रधान किशोर चंद खन्ना व् प्रदेश के युवा सह सचिव सत्यपाल लोधी ने उनको फूला गुदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया गया
मंडी गोबिंदगढ़ में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार का जोरदार स्वागत
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari