watch-tv

जामा मस्जिद में मुसलमानों की राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित, पंजाब मुस्लिम सलाहकार कमेटी का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 18 सितंबर। फील्ड गंज चौक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी के आहवान पर पंजाब के 23 जिलों, 75 तहसीलों, सब-तहसीलों व गांव-कस्बों से मुस्लिम धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक लीडरों ने राज्य स्तरीय मीटिंग में हिस्सा लिया। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी राष्ट्रीय प्रधान मजलिस अहरार इस्लाम की अध्यक्षता में शाम 7 बजे शुरू हुई यह महत्वपूर्ण मीटिंग रात की नमाज-ए-ईशा के साथ 9 बजे समाप्त हुई। इस अवसर पर कौम को संबोधन करते हुए शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आप सब का हर बार की तरह इस बार भी एकत्रित होना आपसी भाईचारे की जीती-जागती मिसाल है, जिस के लिए मैं आप सब को मुबारकबाद देता हंू। शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान ने कहा कि आज की इस महत्वपूर्ण मीटिंग का मकसद राज्य में सर्व धर्म एकता को और मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ सभी के आत्म-सम्मान की रक्षा करना है। इस अवसर पर शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने ऐलान किया कि लुधियाना जामा मस्जिद की ओर से जल्दी ही पंजाब के सभी जिला और तहसील सत्रों से दो-दो मुस्लिम प्रतिनिधियों को लेकर एक राज्य स्तरीय सलाहकार कमेटी का गठन किया जा रहा है।

Leave a Comment