वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आंध्र प्रदेश 2 नंबर :  श्रीकाकुलम ज़िले के कासिबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एक बड़ी भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना एकादशी के अवसर पर हुई, जब मंदिर में दर्शन के लिए करीब 25,000 भक्त एकत्र हो गए थे, जबकि परिसर की क्षमता केवल लगभग 3,000 लोगों की थी। भीड़ के दबाव में एक धातु ग्रिल टूटने से अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की। पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में हुई चूक की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment