watch-tv

रूपनगर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तरफ से लगातार नाके लगाकर की जा रही है विशेष चेकिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर 19 मार्च : लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद जहां आज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से पूरे पंजाब के उच्च अधिकारियों से लेकर थाना अध्यक्षों तक एक विशेष मीटिंग की गई, वही इस मीटिंग का असर होता भी दिख रहा है।

आज रूपनगर जालंधर-बाईपास पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रूपनगर थाना सिटी मुखी कुलवंत सिंह एवं उनकी टीम की तरफ से अभियान चलाया गया, वही उनके साथ इस अभियान में आईटीबीपी के जवान भी वजूद थे।

 

कुलवंत सिंह ने कहा डीजीपी पंजाब एवं एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के दिशा निर्देशों के तहत यह नाके लगाए जा रहे है ।उनकी तरफ़ से यह चेकिंग लगातार जारी है और रूपनगर शहर में 2 नाके चालू स्थिति में है और आने वाले समें में और नाके लगाए जायगे।

Leave a Comment