मानसा 30 सितंबर। मानसा जिले के गांव मूसा में सरपंच पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ जहां गांव के लोग मूसेवाला के पिता को सरपंच बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। विगत दिन सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा गांववासियों से मीटिंग कर सर्वसम्मति से किसी को भी सरपंच बनाने की अपील की गई थी, लेकिन अभी तक इस गांव में कोई भी सर्वसमिति से पंचायत चुनने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने का सोशल मीडिया पर फेक खबरें फैलाई जा रही है, जिसको लेकर सिद्धू मूसे वाला के परिवार के नजदीकियों ने बताया कि कोई भी सर्वसम्मति नहीं हुई। हालांकि सिद्धू मूसे वाला के पिता द्वारा विगत दिवस अपने गांव के लोगों से मीटिंग कर अपील की थी कि किसी भी व्यक्ति को सरपंच बना दो लेकिन सर्व सम्मति से चुनाव किया जाए, लेकिन अभी तक इस गांव में सरपंच और पंचायत पद के लिए कोई भी सहमति नहीं बनी। वहीं दूसरी और सिद्धू मूसे वाला के पिता के सामने चुनाव लड़ने वाले गुरशरण सिंह ने बताया के वह अपने नामकरण दाखिल कर रहे हैं और वह चुनाव लड़ेंगे।
सिद्धू मूसेवाला के पिता सामने चुनाव लड़ेंगे गुरशरण, सर्वसम्मति से नहीं चुना गया सरपंच
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari
अंडरवर्ल्ड के जाल में फंसता पंजाब
Janhetaishi