लुधियाना में कांग्रेस को झटका, पूर्व पार्षद व पति भाजपा में शामिल, सांसद रवनीत बिट्‌ट ने करवाई ज्वाइनिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/3 अप्रैल। लुधियाना में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेसी पार्षद पार्षद गुलशन कौर और उनके पति हैप्पी रंधावा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस से भाजपा में गए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रंधावा का भाजपा में आने पर वैल्कम किया। बिट्टू के साथ आज भाजपा जिला हाईकमान से प्रधान रजनीश धीमान मौजूद थे। रंधावा ने बातचीत करते हुए कहा कि किसी को तो शुरूआत करनी थी। इसलिए बिट्टू के जाने के बाद वह अब भाजपा में शामिल होकर शुरूआत करवा रहे हे। रंधावा ने कहा कि अब आगे डिब्बे अपने आप लगते जाएंगे। बिट्टू के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। बिट्टू ने कहा कि मैं हैरान हूं कि भाजपा में अनुशासन बहुत है। बूथ कमेटी का प्रोग्राम बहुत बढ़िया करवाया गया है। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ वही वर्कर दिखते थे जो गाड़ियों में होते थे। वहीं दफ्तरों में दिखते थे। मैं आज अगर भाजपा में शामिल हुआ हूं तो उसका कारण यही है कि भाजपा ने अकाली दल का साथ छोड़ दिया। जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुधियाना आएंगे।

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया