watch-tv

राज्यसभा में उठा नाबालिगों के शराब पीकर गाड़ियां चलाने का गंभीर मुद्दा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इन हालात निपटने के लिए सरकार को सांसद अरोड़ा ने दिए कुछ खास सुझाव

लुधियाना 29 जुलाई। सोमवार को राज्यसभा के चालू सत्र में देशभर में नाबालिगों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने का गंभीर मुद्दा उठा। सांसद संजीव अरोड़ा ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए कुछ खास सुझाव दिए।
देशभर में नाबालिगों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं पर चिंता जताते एमपी अरोड़ा ने कहा कि हाल ही में पुणे में हुई सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस सड़क दुर्घटना को भयावह बताते उन्होंने कहा कि आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार पुणे में संचालित करीब 100 पबों में से केवल 23 के पास ही लाइसेंस है। नाबालिगों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाना एक बड़ी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में ही इस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने के चालानों में पिछले साल की तुलना में 573 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नाबालिगों के शराब पीने पर लगाम लगाने के लिए फर्जी पहचान पत्र एक और बड़ी चुनौती है। मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्रतिष्ठानों का नियमित और औचक निरीक्षण कराए। नाबालिग ग्राहकों को शराब परोसकर कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त सजा तय हो। युवा और आम लोगों को शिक्षित करने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाए।
———-

Leave a Comment