watch-tv

BVM,यूएसएन में मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/21 मई
मानव जीवन के कल्याण की कामना हेतु तथा मानसिक स्वास्थ्य की देखरेख पर दिनांक 22 मई, 2024 को एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में प्रबंधन समिति के सचिव श्री पी सी गोयल जी तथा सदस्य देश दीपक शर्मा जी भी उपस्थित रहे । सेमिनार के प्रवक्ता डॉ. बी पी मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य के चार स्तंभों – शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक का आत्मनिरीक्षण करके सभी को समय अनुसार परिवर्तनशील बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के व्यवहारिक परिवर्तन एवं अनुकूलन के लिए एक सुयोग्य, सक्षम और सशक्त वातावरण का निर्माण करना था जो देश भर के बच्चों और किशोरों में मनोवैज्ञानिक-सामाजिक कल्याण और जीवन कौशल के विकास का समर्थन करता है। प्रबंधक समिति के सचिव श्री पी सी गोयल जी ने प्रवक्ता श्री बी पी मिश्रा जी का मानसिक स्वास्थ्य पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया तथा प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता ने कहा कि ऐसे सेमिनार शिक्षकों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरणों और रणनीतियों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment