दूसरी विशाल बाबा बालक नाथ जी की चौंकी शाहतलाईया में 19 अप्रैल को, प्रचार साम्रगी जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 मार्च। पौणाहारी बाबा बालकनाथ सेवा सोसाइटी की तरफ से हिमाचल सहित बाबा बालकनाथ मंदिर शाहतलाईया के पावन प्रांगण में दूसरी विशाल बाबा बालक नाथ जी की चौंकी 19 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 5 बजे से आयोजित होगी। उपरोक्त जानकारी पौनाहारी बाबा बालकनाथ सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने नूरवाला रोड स्थित पार्षद पल्लवी विपन विनायक के कार्यालय में सोसायटी के चैयरमैन विपन विनायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान दूसरी विशाल बाबा बालक नाथ जी की चौंकी की प्रचार सामग्री भी जारी की गई। जानकारी देते हुए चैयरमैन विपन विनायक,अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि चौंकी में प्रसिद्ध में प्रसिद्ध भजन गायक अमित धर्मकोटी, अमृत चाहल, विक्की गुणगान करेगें। मदन लाल दिवेदी ने बताया कि दूसरी विशाल चौंकी के लिए बडी संख्या में भक्तों का काफिला बसों व कारों के माध्यम सें फौंजी स्वीटस शिवपुरी से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे रवाना होगा, वही चौंकी के पश्चात यात्रा अगले दिन 20 अप्रैल को प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर विक्की डाबर, डा सुरेन्द्र गुप्ता, संजय जयसवाल, रोहताश शर्मा, दीपक गुंबर, शहिताज मिन्नी गुरदास मान, अश्वनी अग्निहोत्री, अमलेश यादव, रजत गोगना, पारूष शर्मा, संजीव बस्सी, कमल, मदन लाल, वरिन्द्र, संजीव राणा, लक्की डेविड, संदीप बावा, वजिन्द्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, विनोद लाहौरिया, राजिन्द्र शर्मा, सुभाष शर्मा, शलिन्द्र पठानिया, बिट्टू कनौजिया, पारस परवाल, सोहन लाल उपस्थित थे।

Leave a Comment