watch-tv

देर रात तक बालाजी धाम में हुई संकीर्तनी वर्षा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं, 18 अप्रैल (चरणजीत सिंह चन्न):-जगराओं के गीता प्रचार मंदिर में सजे बालाजी धाम में देर रात तक संकीर्तनी वर्षा हुई। इस समय बालाजी धाम में श्री बालाजी, गणपति गणेश, और सालासर के संत मोहन दास जी की स्थापित हुई मूर्तियों के दर्शनों को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस समय संकीर्तन समारोह में लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने भी बालाजी धाम में शीश निभाते संकीर्तन का आनंद लिया। संकीर्तन समारोह का आगाज करते श्री बांके बिहारी क्लब के भजन गायक यशु बजाज और लवी बहल ने भजन ‘थारी जय हो सालासर के बालाजी, गाते भक्तों के दिलों के तार छेड़ दिए। इसके बाद इस युवा भजन गायक जोड़ी ने श्री बालाजी, गणपति गणेश, बजरंगबली और राधे कृष्णा भजनों की वर्षा करते देर रात तक श्रद्धालुओं को मंत्र मगध किए रखा। धार्मिक समागम में श्री सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान से विशेष तौर पर पहुंचे श्री नितिन पुजारी और आशीष गुप्ता समेत मंदिर की प्रबंधक कमेटी ने संकीर्तन समारोह में पहुंचे सांसद विट्टू समेत आए हुए मेहमानों और सहयोगियों को सम्मानित किया। इस समय पूर्व विधायक एस आर कलेर, सफाई कर्मचारी कमिशन के गेजा राम, बीजेपी पंजाब के डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, जिला प्रधान करनाल इंद्रपाल सिंह धालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर, टोनी वर्मा, धर्मवीर गोयल, प्रधान प्रेम प्रकाश कक्कड़, तरसेम लाल गुप्ता, पीयूष गर्ग, मुकेश बांसल रिचू, अश्विनी गर्ग, प्रिंसिपल नीलम शर्मा, डीके शर्मा, अमित शर्मा, सोनू गुप्ता,वी के मार्बल के बलराम, गोयल, कृष्ण गोयल, श्री कृष्ण गौशाला के नवीन गोयल, धीरज वर्मा, सोनू मल्होत्रा, सतपाल आदि उपस्थित थे। इस समय पूरे संकीर्तन समागम दौरान मंच संचालक की भूमिका कैप्टन नरेश वर्मा ने बखूबी निभाई।

Leave a Comment