सलमान खान ने अरिजीत सिंह संग पुराने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अब हम बहुत अच्छे दोस्त हैं

सलमान खान, अरिजीत सिंह
सलमान खान, अरिजीत सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान अपने अभिनय के साथ-साथ विवादों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना विवाद सिंगर अरिजीत सिंह के साथ भी जुड़ा रहा, जिसके चलते दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत बंद रही। हालांकि, साल 2023 में रिलीज़ हुई सलमान की फिल्म टाइगर 3 के दौरान दोनों के बीच फिर से सुलह हो गई। अब सलमान खान ने पहली बार इस झगड़े पर खुलकर अपनी बात रखी है।

बिग बॉस 19 में सलमान खान ने किया खुलासा

हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अरिजीत सिंह के साथ अपने रिश्ते पर बात की। शो में गेस्ट के रूप में आए यूट्यूबर रवि गुप्ता ने जब सलमान और अरिजीत के बीच हुए विवाद का ज़िक्र किया, तो सलमान मुस्कुराते हुए बोले, “अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो एक गलतफहमी थी, जो मेरी तरफ से थी। उसके बाद उसने मेरे लिए कई गाने गाए हैं।” सलमान के इस बयान से साफ है कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है।

क्यों हुआ था विवाद?

यह विवाद साल 2014 में हुए एक अवॉर्ड शो से शुरू हुआ था। उस दौरान सलमान खान शो के होस्ट थे और जब अरिजीत को अवॉर्ड दिया गया, तो सलमान ने मज़ाक में उनकी सिंगिंग की नकल उतारी। इस पर अरिजीत ने मंच पर ही सलमान की होस्टिंग को बोरिंग कह दिया, जिससे भाईजान नाराज़ हो गए। यही छोटी सी बात दोनों के बीच मतभेद का कारण बनी।

कई सालों तक यह ठंडा युद्ध जारी रहा, लेकिन टाइगर 3 में अरिजीत द्वारा गाया गया गाना ले के प्रभु का नाम ने दोनों को फिर से करीब ला दिया। अब खबर है कि अरिजीत, सलमान की आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी गाना गाने वाले हैं। इससे साफ है कि दोनों के बीच की कड़वाहट अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है।

Leave a Comment