जन्मदिन से महज 12 दिन पहले तीसरी क्लास के बच्चे हितांश की मौत से परिजन हुए बेहाल
झज्जर, 8 अगस्त। यहां शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्राइवेट स्कूल की चलती वैन अचानक टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में तीसरी क्लास के बच्चे हितांश की मौत हो गई और दूसरा बच्चा गंभीर जख्मी हो गया।
जानकारी के मुताबिक वैन में 11 स्कूली बच्चे सवार थे। वैन पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचते, तीसरी क्लास के 8 साल के बच्चे हितांश उर्फ चीनू की मौत हो गई। बेहद दुखद पहलू, हितांश का 12 दिन बाद यानि 20 अगस्त को जन्मदिन आने वाला था।
एक और बच्चे की हालत नाजुक बनी थी। वहीं बाकी कई बच्चों को भी हल्की चोटें लगीं। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल में छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को छोड़ने के लिए घर लेकर जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुए हादसे में परिजनों ने स्कूल वैन के ड्राइवर कैलाश पर लापरवाही के आरोप लगाए।
बच्चों के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की। झज्जर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर बिरधाना में एसएफएस स्कूल है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद इसी स्कूल की वैन बच्चों को झज्जर शहर में घर छोड़ने जा रही थी। इस बीच स्कूल से 2 किलोमीटर दूर गांव गुढ़ा में बाइपास के पास अचानक वैन का एक टायर फट गया, जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई।
————-