पुलकित कुमार
रूपनगर 27 मई : 2024 आम चुनाव को लेकर जहां पूरे भारत में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है वही रूपनगर पुलिस भी लगातार एक्टिव नजर आ रही है।
रूपनगर सिटी पुलिस की तरफ से लगातार आम चुनाव के मदेनजर पूरे जिले में फ्लैग मार्च लगातार जारी रखा गया है,जिसके मद्देनजर आज सिटी पुलिस की तरफ से रूपनगर शहर के संवेदनशील इलाकों में से माने जाने वाले श्यामपुरा गांव से लेकर बेला चौक तक एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च में रूपनगर सिटी पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों से आई हुई पुलिस की फोर्स भी मौजूद थी।
इस फ्लैग मार्च की अगुवाई डीएसपी रूपनगर मैडम हरपिंदर कौर गिल की तरफ से की गई।
बातचीत के दौरान डीएसपी हरपिंदर कौर गिल ने कहा कि वह रूपनगर निवासियों को अपील करते हैं कि वह बिना किसी डर के चुनाव में अपनी हिस्सेदारी ले और अगर उनको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी नजदीक के थाने एवम कंट्रोल रूम पर दे।
गौरतलब है कि पंजाब में आखिरी दौर में 1 जून को चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत पूरी पंजाब पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है और आज रूपनगर पुलिस की तरफ से यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस चेकिंग अभियान मे डीएसपी हरपिंदर कौर गिल के इलावा थाना सिटी रूपनगर के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह, आईटीबीपी के कमांडर दविंदर कुमार के साथ साथ थाना सिटी रुपनगर की पुलिस फोर्स, आईटीबीपी के जवान, महाराष्ट्र पुलिस के जवान मोजूद थे।