रोहतक : प्रेम-विवाह करने वाली नव-विवाहित युवती को लेने आधी रात आई यूपी पुलिस पर कालोनी में हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हमले में एक पुलिस मुलाजिम और कालोनी की महिला जख्मी, पुलिस की गाड़ी से टकरा रिटायर्ड अफसर की मौत

रोहतक, 10 अगस्त। शनिवार देर रात को हाथरस की युवती को लेने आई यूपी पुलिस की टीम का कॉलोनी वालों से टकराव हो गया। गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया, इस दौरान एक सिपाही व महिला घायल हो गई। वहीं, यूपी पुलिस ने अपनी गाड़ी भगाई तो एक रिटायर्ड अफसर को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
नव-विवाहिता के पिता-भाई यूपी पुलिस में :
जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच शुरू की। पता चला कि राजीव नगर निवासी प्रियम पंजाब के जीरकपुर में रहता था। सोशल मीडिया पर उसका संपर्क हाथरस की अंजलि से हुआ। मई माह में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंजलि के पिता बलबीर सिंह व भाई यूपी पुलिस में तैनात हैं। अंजलि के पिता ने फिरोजाबाद के थाने में प्रियम पर अंजलि का अपहरण करने का केस दर्ज कराया।
प्रियम व अंजलि ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दायर करते हुए सुरक्षा की मांग की तो मोहाली एसपी को सुरक्षा देने के आदेश हुए। अंजलि के पिता ने इलाहबाद हाईकोर्ट में यह फैसला रद करने की याचिका लगाई, लेकिन अदालत ने गिरफ्तारी पर स्टे ऑर्डर दे दिया।
इसके बाद शनिवार रात यूपी पुलिस अंजलि को लेने राजीव नगर आई। पुलिस ने कहा कि अंजलि के बयान कोर्ट में दर्ज कराने हैं और प्रियम पर अपहरण का आरोप है, इसलिए उसे भी साथ ले जाएंगे। इसी पर विवाद बढ़ा तो लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी।
कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस की प्राइवेट गाड़ी की टक्कर लगने से रिटायर्ड अफसर तिलकराज की मौत हुई है। जबकि पुलिस इसे हार्ट अटैक बता रही थी।
————

Leave a Comment