watch-tv

बिना फायर एनओसी के निरस्त हो सकता है 700 अस्पतालों का पंजीकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/ 31 मई।
अग्निशमन विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी हुए 700 छोटे बड़े अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त हो सकता है। 31 मई तक नवीनीकरण का समय है, लेकिन अभी तक सिर्फ 10 पॉलीक्लीनिकों का ही नवीनीकरण हुआ है। आवेदन करने का समय तीस अप्रैल तक था, जबकि नवीनीकरण और नए पंजीकरण का समय 31 मई तक है।
जिले में कुल 1,091 अस्पताल और पॉलीक्लीनिक संचालित हैं। 711 ऐसे अस्पताल हैं, जिनमें एलोपैथिक क्लीनिक, आयुर्वेदिक और यूनानी पंजीकृत हैं। 227 अस्पताल 50 बेड से कम क्षमता वाले और 33 अस्पताल 50 बेड से अधिक क्षमता वाले संचालित हैं। नए पंजीकरण के लिए 120 अस्पताल व पॉलीक्लीनिक ने आवेदन किया है। इनमें से अधिकांश आवेदन आधे-अधूरे थे। इस कारण आवेदन निरस्त हो गए।
सीएमओ डॉ भवतोष शंखधार ने बताया कि नवीनीकरण के लिए आॅनलाइन 758 अस्पताल संचालकों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इसमें कई अस्पताल संचालकों ने शपथपत्र अपलोड किया है। उन आवेदनों को निरस्त कर वापस किया गया। फायर एनओसी के लिए 60 से 90 दिन का समय दिया जा रहा है। इस अवधि में निस्तारण कर दिया जाएगा। निर्धारित समय में अगर एनओसी लगाकर पोर्टल पर दोबारा अपडेट नहीं किया तो पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ. वीबी जिंदल का कहना है कि 50 बेड से छोटे अस्पतालों में टैंक बनाना संभव नहीं है। ऐसे में व्यवहारिक प्रयोग आग बुझाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने पर एनओसी जारी करने की बात शासन से की जा रही है, जिससे कि कार्यशीलता प्रमाण पत्र मिल सके।
आईएमए के प्रवक्ता डॉ नवनीत वर्मा का कहना है कि आईएमए भी चाहता है कि अस्पतालों में आग बुझाने के पर्याप्त संयंत्र हो, जिससे अस्पताल और मरीज दोनों का किसी तरह का नुकसान नहीं हो। इसके लिए रविवार को आईएमए से जुड़े डॉक्टरों के साथ अस्पतालों में आग से बचाव पर आॅनलाइन जागरूकता चर्चा की जाएगी। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अस्पतालों में अग्निशमन संयंत्र लगवाएं।

Leave a Comment