लुधियाना/2 मई
पंजाब गुरुओं और पीरों की भूमि है और कई गुरु पीरों समेत ऐसे महान लोगों से मार्गदर्शन लेकर पंजाब के लोगों की सेवा भावना ने पंजाबियों का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, ये शब्द हैं भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने नानकसर कलेरां जगराओ में नतमस्तक होते हुए सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बाबा लक्खा जी, नानकसर संपरदा के मुख्य सेवादार बाबा अरविंदर सिंह जी आदि ने भी बाबा नंद सिंह जी की अस्थान पर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ कर्नल इंद्रपाल सिंह धालीवाल, रोहित अग्रवाल, गेजा राम सुखवंत सिंह ढिलो, अंकुश सहजपाल, डॉ. राजिंदर शर्मा, सुमित अरोड़ा, नवीन जैन बृजलाल शर्मा और बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों का बहुत ही सराहनीय प्रयास है कि युवा पीढ़ी को सेवा की भावना और नशे से दूर कर उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सके
रवनीत बिट्टू ने गुरुद्वारा नानकसर कलेरां साहिब में मत्था टेककर सरबत का भला माँगा
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari