भगवान भरौसे चल रहा रेलवे विभाग,लापरवाही इस कदर कि ट्रेन आने पर भी सोता मिला गेट मैन,राहगीरों ने ट्रैफिक रोका तो बची लोगों की जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/27 अप्रैल): रेलवे विभाग वाकई में भगवान के भरौसे चल रहा है,कभी जंमू से पंजाब आ रही ट्रेन बिना ड्राईवर के चल जाती है तो कभी रेलवे ट्रैक में से लाईन उखड जाती है,लेकिन पंजाब की गुरूओं पीरों की धरती पर इतना सबकुछ होने के बाद भी कोई जानी नुकसान नही होता। इसी क्रम में जालंधर में नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आज (शनिवार) सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नागरा रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ट्रेन आने से पहले फाटक बंद नहीं कर पाया। क्योंकि वह सोता ही रह गया। गनीमत यह रही कि एक राहगीर ने ये सारा घटनाक्रम देख लिया। जिसके बाद उसने तुरंत दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त रेलवे क्रॉसिंग से कई सब्जी विक्रेता गुजरते हैं। बता दें कि ये घटना आज तडक़े करीब पांच बजे की है। जिस व्यक्ति ने दोनों तरफ से ट्रैफिक रोका, उसने जब गेटमैन के कमरे में देखा तो वह सो रहा था। जिसके बाद उसने मौके पर उक्त गेटमैन का वीडियो भी बनाया। घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई है। राहगीरों के मुताबिक, घटना के वक्त एक साइकिल सवार पटरी पर गया था, मगर समय रहते उसे बचा लिया गया। जिसके बाद गेटमैन द्वारा फाटक बंद किया गया। सब्जी मंडी जा रहे गणेश कुमार ने बताया कि वह जब फाटक क्रॉस करने लगा तो उसने एक दम से देखा कि ट्रेन आ रही है। ट्रेन का हॉर्न सुनकर किसी तरह गणेश ने अपनी जान बचाई। पीडि़त बोला कि, जब गेटमैन से बात की गई तो उसने कहा कि मैंने सोचा कि फाटक बंद कर दिया है, लेकिन फाटक खुला था। इस सारे घटनाक्रम की वीडियो बनाई गई है और इस वीडियो को वह रेलवे विभाग को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment