दिल्ली/यूटर्न/18 अगस्त: कोलकाता रेप मर्डर कांड को लेकर पूरे देश में रोश व्यापत है,हर और नारी सुरक्षा की बात की जा रही है,वहीं लाल किले से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज भी यही दावा कर रहे है कि आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिये,वह भूल जाते है कि 10 साल से वह ही सत्ता पर काबिज है। वहीं दूसरी और कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीडि़ता के कुछ साथी डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि पीडि़ता को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि वह बहुत कुछ जानती थी। 9 अगस्त को महिला डॉक्टर की अस्पताल के सेमीनार हॉल में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त की रात को कोलकाता की पीडि़ता सेमीनार हॉल में रेस्ट करने के लिए गई थीं। इसके कुछ ही घंटे बाद पीडि़ता की लाश मिली थी। पीडि़ता की डायरी से पता चला है कि उन पर वर्क प्रेशर बहुत ज्यादा था और कभी-कभी तो उन्हें लगातार 36 घंटे तक काम करना पड़ा था।
पीडि़ता के खिलाफ बड़ी साजिश
पीडि़ता के कई सारे साथी डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में पनिशमेंट पोस्टिंग और शिफट जैसी चीजें बहुत कॉमन थीं। पीडि़ता की एक सहकर्मी ने कहा कि उसकी मौत रेप और मर्डर का एक सिंपल केस नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आरोपी संजय राय को यह कैसे पता था कि पीडि़ता सेमीनार हॉल में अकेली है। सहकर्मी डॉक्टर ने कहा कि आरोपी संजय रॉय एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। सहकर्मी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि यह रेप और मर्डर का सिंपल केस नहीं है। पीडि़ता को टारगेट किया गया है। आरोपी को कैसे पता था कि पीडि़ता अस्पताल के सेमीनार हॉल में अकेली है।’ एक अन्य सहकर्मी ने कहा कि पीडि़ता को किसी चीज के बारे में जानकारी थी, जो उन्हें नहीं पता होना चाहिए था।
‘अस्पताल में ड्रग्स के रैकेट की चर्चा’
पीडि़ता के सहकर्मी ने कहा कि ‘पीडि़ता के डिपार्टमेंट में संभावित मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट की चर्चा है, जिसका वे पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही थीं। पीडि़ता की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि पीडि़ता डॉक्टर बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर की शिकायत करती थीं। परिजनों ने यह भी कहा कि शायद उसे डिपार्टमेंट के बारे में कुछ पता था। इस बीच सीबीआई ने शनिवार को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी ने पूर्व प्रिंसिपल से पूछा है कि जब उन्हें हत्या की खबर मिली तो उनका पहला रिएक्शन क्या था।आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात 3 से 5 बजे के बीच हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर की आँखों, मुँह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बहता हुआ पाया गया।
————-
महिला डॉक्टर की डायरी से उठे सवाल, ऐसा क्या जानती थी पीडि़ता? कोलकाता केस में सामने आई नई थ्योरी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं