हरियाणा सरकार देगी सब्सिडी, पंजाब सीएम मान के खास अनमोल को लेकर सियासी-हल्कों में चर्चाएं
चंडीगढ़, 9 अगस्त। पंजाब के फिल्मी कलाकार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले। इनमें अभिनेता और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों, आम आदमी पार्टी के नेता व गायक-एक्टर करमजीत अनमोल सहित कई पंजाबी कलाकार इस मुलाकात में शामिल रहे। खासकर अनमोल को लेकर सियासी-चर्चाओं के साथ ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक अनमोल ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने फोन कर हरियाणा में फिल्म शूटिंग करने का न्यौता दिया था। साथ ही मीटिंग में आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी। बातचीत में हरियाणा में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और फिल्मकारों को उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा हुई। यहां गौरतलब है कि अनमोल पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर फरीदकोट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
इस पर अनमोल ने स्पष्ट किया कि फिल्म उद्योग से जुड़े सभी कलाकारों से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री सैनी ने फोन किया था। उन्होंने हरियाणा में फिल्में बनाने का आह्वान किया है। हरियाणा सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी। साथ ही स्पष्ट किया कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत नहीं थी। हालांकि, करमजीत अनमोल की राजनीतिक पृष्ठभूमि और मौजूदा चुनावी माहौल को देखते हुए इस मुलाकात को लेकर सियासी-कयास लगाए जा रहे हैं।
———-