watch-tv

पंजाब : नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग रखी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस की ओर से स्पीकर संधवा को सौंपे पत्र में आगाह किया कि साल में जरुरी होते हैं तीन विस सेशन

चंडीगढ़ 10 दिसंबर। पंजाब में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द बुलाने की मांग कांग्रेस ने रखी है। इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को पत्र लिखा।

इस पत्र में स्पष्ट किया गया कि नियमानुसार विधानसभा का सत्र साल में तीन बार बुलाया जाना चाहिए। जबकि इस साल अब तक सिर्फ दो बार ही सत्र बुलाया गया है। सत्र ना होने के कारण विधायक अपने हल्कों की समस्याओं को उचित तरीके से नहीं उठा पा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने मांगपत्र में कहा कि पिछला सेशन 4 सितंबर, 2024 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बाजवा ने कहा कि नियम 14-ए के अनुसार, विधानसभा को एक वित्तीय वर्ष के भीतर तीन सत्र आयोजित करने चाहिएं। बजट सत्र, ग्रीष्मकालीन/मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र होते हैं। इस साल फरवरी, 2024 में बजट सेशन और सितंबर में ग्रीष्मकालीन सत्र हुआ। जबकि तीसरा शीतकालीन सत्र नहीं हो सका है।

बाजवा ने पत्र में कहा है जो सेशन पहले हुए हैं। उनमें पंजाब विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 34 के तहत आवश्यक 15 दिनों के नोटिस का पालन नहीं किया गया है, जो सदस्यों को समय पर प्रश्न उठाने से रोकता है। 4 सितंबर 2024 सेशन ना होने से उठाने में असमर्थ रहे हैं। इस पत्र के आखिर में उन्होंने विस स्पीकर संधवा से कहा कि आप हाउस के संरक्षक हैं। ऐसे में आपसे मैं आग्रह करता हूं कि सत्र आयोजित करके विधानसभा सदस्यों के अधिकारों और विशेषाधिकारों की रक्षा करें।

इसके अलावा बाजवा ने कानूनी व्यवस्था, किसान आंदोलन, सेहत सुविधाओं और शिक्षा का गिरता स्तर समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को उठाने की मांग की। यहां गौलतलब है कि पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधायक हैं। इनमें से आम आदमी पार्टी के कुल 95 विधायक हैं। लिहाजा आप विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बाद कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बसपा का नंबर है।

————-

 

 

Leave a Comment