watch-tv

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 100 दिन हुए पुरे, शंभू व खनौरी बॉर्डर बॉर्डर पर कनवेंशन का आयोजन पहुंचे हजारों किसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

PM मोदी को घेरने की तैयारी, करेंगे सवाल

हरियाणा/यूटर्न/21 मई
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन करते हुआ 100 दिन पुरे हो गए है। 100 दिन पुरे होने के जश्न में बुधवार को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कनवेंशन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और केंद्र को घेरने के लिए रणनीति बनाई है। किसानों का कहना है कि वे बड़ा जत्था लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचेंगे और उनसे सवाल करेंगे। कनवेंशन में पहुंचे नेताओं ने केंद्र की नीतियों का विरोध किया और इन चुनावों में अपना गुस्सा वोट के माध्यम से निकालने की बात कही। किसानों ने कहा कि 23-24 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आ रहे हैं। इस दौरान किसानों का बड़ा जत्था उनसे मिलने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि किसान उनसे तीन काले कानूनों को वापस लेते समय किए गए वादों को पूरा ना करने के बारे में सवाल पूछेंगे। किसानों का कहना है कि 100 दिन होने के बाद भी केंद्र को उनका दर्द नजर नहीं आता। किसान आंदालन-1 में 700 से अधिक किसानों ने जान गंवाई थी। अब भी किसान मोर्चे में डटे हैं और कई किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान पक्का फैसला करके आए हैं, मांगें पूरी ना होने तक यहीं डटे रहेंगे।
कनवेंशन में किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि 28 मई से भाजपा नेताओं को घेरा जाएगा। उनके घरों के बाहर पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं, 2 जून को किसान बड़ी गिनती में ट्रैक्टर व ट्रालियां लेकर मोर्चों पर पहुंचेंगी। किसान नेताओं ने कहा कि, पंजाब में भाजपा के लीडरों की तरफ से किसान जत्थेबंदियों को चैलेंज किया जा रहा है। हंसराज हंस और रवनीत सिंह बिट्टू किसानों को लेकर गलत बयान दे रहे हैं। हंसराज हंस कह रहे हैं कि 2 जून के बाद किसानों को देख लेंगे। इसको लेकर किसान 28 मई से भाजपा के लीडर्स के घरों के सामने बड़े धरने देंगे।

Leave a Comment