पंजाब; कार सवार दो तस्करों से 16 किलो हेरोइन बरामद, जम्मू-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग से हुई गिरफ्तारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

9 अक्टूबर — कार में सवार दो लोगों से 16 किलो हेरोइन की खेप मिली। इनकी पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र अजीत सिंह निवासी रइया, हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ध्यानपुर (अमृतसर) के तौर पर हुई। हेरोइन की खेप मंगवाकर राज्य भर में सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो शातिरों को बुधवार को जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर नाकाबंदी दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना सदर में केस दर्ज करके तस्करों को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसएसपी डाॅ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रभारी प्रभजीत सिंह ने एसपी रिपुतपन सिंह, डीएसपी सुखबीर सिंह संधू की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव खब्बे डोगरा के पास नाका लगा रखा था। खुफिया सूचना के आधार पर स्विफ्ट कार को रोक कर तलाशी ली गई। कार में सवार दो लोगों से 16 किलो हेरोइन की खेप मिली। पाकिस्तान में बैठे समगलरों से व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त तस्कर राबता बनाते थे। इसके बाद सरहद पार से ड्रोन से निर्धारित स्थान पर हेरोइन की खेप फेंकी जाती थी, उसे उठाकर वे राज्य भर में सप्लाई करते थे। उक्त गिरोह के साथ जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment