लुधियाना 18 अप्रैल। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स शुक्रवार सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in/ पर लॉगिन करना होगा। जहां पर रिजल्ट के लिए कॉलम बना होगा। उसमें उन्हें अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी। उसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगा। PSEB की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार 3 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। यह परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच में करवाई गई। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी. कहीं पर पेपर लीक या सामूहिक नकल जैसी घटना सामने नहीं आई थी। सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने में बोर्ड ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। अभी तक पड़ोसी राज्य के किसी भी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित नहीं किया। जबकि अभी तक सीबीएसई ने भी रिजल्ट घोषित नहीं किया है। PSEB की तरफ आज राज्य के टॉपर, जिलों की पास प्रतिशत व मेरिट व सब्जेक्ट वाइज जारी किया जाएगा। वेबसाइट पर घोषित किया जाने वाला रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है। उसमें किसी भी प्रकार की कोई खामी रहती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। रिजल्ट घोषित करने के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर डीएमसी डिजिलॉकर पर मुहैया करवाई जाएगी।
PSEB 10वीं क्लास का रिजल्ट आज होगा घोषित, वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे नतीजे , 3 लाख स्टूडेंट्स के आएँगे परिणाम
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari
केजरीवाल के ‘घर’ हरियाणा में ही आप पर फिर गई झाड़ू
Nadeem Ansari
महल कलां में कराया तीन दिवसीय महान गुरमति समागम
Nadeem Ansari
जिंदगी की दौड़ हमेशा मेहनती जीतते हैं : लोपो
Nadeem Ansari
मुद्दे की बात : अजहरुद्दीन बनाम मनी लॉन्ड्रिंग केस
Nadeem Ansari