गणपति बप्पा को प्रथम निमंत्रण भेंट कर शुरू हुई राजा के दरबार में गणपति उत्सव-2024 की तैयारियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शोभायात्रा के माध्यम से पधारे गणपति बप्पा का होगा भव्य स्वागत : – राकेश बजाज

लुधियाना 30 July : श्री गणपति उत्सव कमेटी बी.आर.एस नगर की ओर से ओरिएंट सिनेमा के समीप व फेयर प्राइज स्टोर के पास राजा के दरबार में 7 से 17 सिंतबर से आयोजित होने वाले 13वां गणपति उत्सव-2024 का प्रथम निमंत्रण गणपति बप्पा को भेंट किया गया । सर्वप्रथम राजा के दरबार के सेवादार के प्रमुख सेवादार राकेश बजाज ने समूह सदस्यों सहित श्री दुर्गा माता मंदिर बी,आर.एस नगर में गणपति बप्पा का विधिवत पूजन कर उत्सव के निर्विघन संपन होने की प्रार्थना की व उत्सव की तैयारियां आंरभ की । गणपति उत्सव-2024  की जानकारी देते हुए राजा के दरबार के सेवादार के प्रमुख सेवादार राकेश बजाज ने कहा कि शोभायात्रा के माध्यम से पधारे गणपति बप्पा का भव्य स्वागत होगा । श्री दुर्गा माता मंदिर बी,आर.एस नगर के पूर्व अध्यक्ष बलजिन्द्र मोदगिल ने कहा कि राजा के दरबार की तरफ से गणपति उत्सव के माध्यम से युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़े रखना प्रंशसनीय है । अश्वनी गुप्ता,विशाल सूद,रामपाल शर्मा,संजय खोसला, स्वामी शर्मा ने बताया कि गणपति उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की भव्य महाआरती की जाएगी . प्रमोद कपूर,रमन मितल,जगमोहन कोछड़,टिंकू कुमार,ने कहा कि प्रतिदिन सुबह-शाम गणपति बप्पा का विधिवत पूजन होगा व प्रसिद्ध भजन गायको,स्त्री सत्संग सभा विभिन्न भजन मंडलियो की तरफ से सर्कीतन की धारा बहेगी।  मुनीष गुप्ता,मनीष शर्मा,सुरेश कोछड़, आरके जिंदल,नितिन गुप्ता,कृष्ण गोगना ने बताया कि भक्तों के लिए सुबह-शाम भंडारे की व्यव्स्था भी की जाएगी । जय ढ़ीगरा ने कहा कि प्रतिदिन गणपति बप्पा को मोदक का भोग लगाया जाएगा । इस अवसर पर विजय कुमार बजाज,अश्वनी गुप्ता,विशाल सूद,रामपाल शर्मा,संजय खोसला,स्वामी शर्मा,प्रमोद कपूर,रमन मितल,जगमोहन कोछड़,टिंकू कुमार,मुनीष गुप्ता,मनीष शर्मा,सुरेश कोछड़,आरके,जय ढ़ीगरा, दीपक सगगड़,जगजीत कथूरिया, नितिन गुप्ता,कृष्ण गोगना,अवनीत सिंह,भूषण गुप्ता,गुरजीत सिंह,गोपी शर्मा,पंकज धीर,अमित गुप्ता,सुमित मितल,अक्शीत बजाज,कृष कपूर,आगम सूद,बौवी मल्हौत्रा,अश्वनी जैरथ,भूपिन्द्र सिंह,अकाश सुनेत व अन्य भी उपस्थित थे ।

Leave a Comment