watch-tv

पुलिस कमिश्नर ने बदले लुधियाना में एसएचओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीआईए-टू के इंचार्ज बने इंस्पेक्टर राजेश

लुधियाना 19 सितंबर। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने महकमे में बड़ा उलटफेर करते हुए कई थानों के एसएचओ बदल दिए। साथ ही सीआईए इंचार्ज को भी बदल दिया।

पुलिस कमिश्नर ने सीआईए-टू का इंचार्ज अब इंस्पेक्टर राजेश शर्मा को बना दिया है। उन्होंने वीरवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर के जारी आदेशों का पालन करते हुए शहर में वारदातों पर अंकुश लगाएंगे। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह को सीआईए-टू से बदलकर पेरवाई सैल, भजन सिंह को पुलिस स्टेशन एलडिको से बदलकर पुलिस स्टेशन कैलाश चौक और सुखविंदर सिंह को पुलिस स्टेशन कैलाश चौक से बदलकर पुलिस स्टेशन एलडिको ट्रांसफर कर दिया।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने कहा कि अब जिस एरिया में ज्यादा वारदात होगी, उसी एरिया का एसएचओ जिम्मेदार होगा और उसी पर ही गाज गिरेगी। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां, लूटपाट, छीना-झपटी जैसी वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस में फेरबदल की जा रही है। लोगों को साफ व सुरक्षित माहौल देने में पुलिस पुरी तरह से सक्षम है।

———–

Leave a Comment