पंजाब/21 मई: पंजाब में बाहरी का मुद्दा गरमाने लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैरा के बाहरी के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है,क्योंकि उनको पता है कि पंजाब में बडी संखया में यूपी व बिहार के प्रवासी यहां रहते है। पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा में पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सुखपाल खैरा का बिना नाम लिए कांग्रेस को क्षेत्रवाद पर घेरा पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के करीबी पंजाब के इस नेता (सुखपाल खैरा) ने एक चुनावी रैली में कहा कि बिहार के लोगों का बहिष्कार करना चाहिए। बिहार के लोगों को पंजाब में न घर खरीदने और न अधिकर देना चाहिए। बिहार के लोगों के खिलाफ कांग्रेस के दिल और दिमाग में इतनी नफरत भरी हुई है। पीएम ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के नेता पंजाब में बिहार के लोगों का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ बिहार में कांग्रेस और आरजेडी मिलकर बिहार के लोगों से वोट मांग रहे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता के इस बयान पर पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने कोई सवाल तक नहीं उठाया।
खैरा ने दिया था गैर पंजाबी पर बयान
दरअसल, पंजाब कांग्रेस के संगरूर से प्रत्याशी सुखपाल खैरा ने बीते दिनों एक चुनावी जनसभा में पंजाब में यूपी, बिहार, हिमाचल, गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों को जो भी गैर पंजाबी यानी बाहरी हो उसे प्रदेश में जमीन खरीदने, मतदाता बनने और सरकारी नौकरी देने पर रोक लगाने का कानून बनाने की बात की थी। इस विवादित बयान के बाद जब सुखपाल खैरा का विरोध होने लगा, तब खैरा ने बैकफुट पर आकर अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया।
जाखड़ ने की थी निंदा
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खैरा के इस बयान पर उन्हें पूर्व सीएम चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ बीते चुनाव में दिए बयान की याद दिलाई थी। जाखड़ ने कहा था कि इस प्रकार के बयान प्रदेश में शांति का माहौल खराब कर सकते हैं। इस पर भारतीय निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व सीएम जालंधर से प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बीते दिनों पुंछ में भारतीय वायुसेना के जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया था। चन्नी ने कहा था कि चुनाव से पहले भारतीय सेना पर इस प्रकार के हमले चुनावी स्टंट हैं। चन्नी को अगले दिन ही अपने विवादित बयान पर यू टर्न लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा था। इस बयान पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम बढ़ता जा रहा है।
पीएम मोदी ने बाहरी को मुद्दा बना कांग्रेस को घेरा
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं