पंजाब/यूटर्न/22 नवंबर: पंजाब में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर राज्य सरकार ने 26 नवंबर तक का समय दिया है। सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सखत आदेश जारी किए थे। वहीं, अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में एजेंसियों को पत्र भेजा है। पंजाब सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान समय पर हो जाना चाहिए। पत्र में एजेंसियों को साफ तौर पर कहा गया है कि 26 नवंबर तक हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा
राज्य की मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा है। इसमें 163.36 लाख टन धान की खरीद हुई है। जबकि खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफिटंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल की मंडियों से लिफिटंग होनी अभी बाकी है। हालांकि, खरीद एजेंसियां अभी तक मंडियों में काम कर रही हैं।
केंद्र-पंजाब सरकार रहे आमने-सामने
आपको बता दें, धान की लिफिटंग को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार एक दूसरे के आमने सामने रहे। जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने दोनों सरकारों को मीटिंग कर इस मामले को निपटाने के आदेश दिए थे।
————-
पंजाब की मंडियों से 26 नवंबर तक उठाओ धान, राज्य सरकार ने एजेंसियों को दिया अल्टीमेटम
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider