चंडीगढ/21 मई: सैंकडो गरीब लोगों से लाखों लेकर सफाई सेवक की नौकरी दी,जब उनको सेलरी मिली मिली तो जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में एक साथ 800 लोगों को ठगा गया है। यह मामला चंडीगढ़ का है। सैकड़ों लोगों से ठेकेदार ने 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक रिश्वत लेकर नौकरी पर रखा, लेकिन पिछले छह महीने में इन लोगों को महज एक बार ही 18050 रुपये वेतन दिया गया। बाकी पांच माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। नाराज लोगों ने मंगलवार को पुराने सचिवालय में प्रदर्शन किया। इन लोगों को सिमर खेरवाल नाम के ठेकेदार द्वारा चंडीगढ़ के हॉर्टिकल्चर विभाग में अल्टीमेट मैनपॉवर हाउस कीपिंग फर्म में नौकरी पर रखवाया था। हंगामा करने वाले लोगों में मलोया निवासी सावित्री, पूजा, रेनू, सावित्री,आशा, कामिनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब 5 से 6 महीने पहले सिमर खेरवाल निवासी जामपुर पंजाब ने हॉर्टिकल्चर विभाग में नौकरी पर रखने के लिए उनसे पैसे लिए थे। सभी लोगों ने ठेकेदार को सुपरवाइजर व एजेंटों के जरिए नकद पैसे दिए थे। लेकिन नौकरी पर रखने के बाद उन्हें 6 महीने में महज एक महीने की ही तनखवाह दी गई है। इन लोगों को शहर में ग्रीन फील्ड, पार्क, चौक-चौराहें सहित हॉर्टिकल्चर विभाग के तहत अलग-अलग जगह पर साफ-सफाई के काम के लिए रखा गया था। वेतन नहीं मिलने के कारण यह लोग सुबह पहले मलोया थाने में पहुंचे लेकिन वहां पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण यह लोग सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुखयालय में पहुंच गए। लेकिन यहां भी इनकी किसी ने नहीं सुनी तो यह लोग अब पुराने सचिवालय कार्यालय की बिल्डिंग में पहुंच गए और बाहर सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए हैं। इन लोगों द्वारा ठेकेदार सहित पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इन लोगों की मांग है कि इन्हें पांच महीने का वेतन दिया जाए और उन्हें नौकरी पर रखा जाए।
सैंकडों लोगों से लाखों लेकर सफाई सेवक की नौकरी दी,सेलरी नार मिलने पर भडके लोग
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं