भबात क्षेत्र में लोगों ने चोरी करते हुए दो युवकों को रंगेहाथो पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चोरों के पास से चाकू,पेचक्स,लाइटर व नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन भी किए गए बरामद

 

 

जीरकपुर Nov 01 : भबात क्षेत्र में लोगों ने चोरी करते हुए दो युवकों को रंगेहाथो पकड़ लिया है। जिनके पास एक चाकू, पेचक्स, लाइटर व नशे के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन भी बरामद हुआ है। लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है। लोगों ने बताया की वह काम कर रहे थे तो दो व्यक्ति पहिली मंजिल पर रहते रमेश के घर पर घुस रहे थे जिसे एक बच्चे ने देख लिया तो उनको बताया तो दोनों चोरों को दबोच लिया जिनके पास से एक चाकू, लाइटर, नशे का इंजेक्शन, पेचक्स आदि बरामद हुआ है। इससे पहले चोरों द्वारा किसी केंटर गाड़ी से दो बैटरीयां भी चोरी की थी जो नीचे रखी हुई थी और वह दूसरी चोरी करने के लिए चले गए थे। इस दौरान लोगों ने पकड़े हुए चोरों की पिटाई कर डाली ओर दोनों के पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान इकठे हुए लोगों ने बताया के यह चोर आते जाते रेहड़ी साइकल वालों को भी लूट लेते थे, यह बात चोरों ने लोगों के सामने कबूल की है। लोगों ने बताया की यह दोनों लोग काफी दिनों से इस एरिया में घूम रहें हैं और लोगों का बहार पड़ा समान व झुग्गी झोपड़ियों में घुसकर मोबाईल व कैश उठाकर ले जाते हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी ओर चोरी का पता चल सके। जांच अधिकारी ने बताया के नशे की सप्लाई या पीने का तो डॉप टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह