लुधियाना 15 अप्रैल। कांग्रेस के झूठे वादों और आप की गारंटी ने पंजाब की नैया बर्बाद कर दी है। ये शब्द अकाली दल शहरी के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भिंदा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक लगातार 10 वर्षों तक सत्ता में रहे पूर्व सीएम स्वर्गीय परकाश सिंह बादल की सरकार ने राज्य की गाड़ी को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है। लेकिन झूठे वादे करके सत्ता हथियाने वाली कैप्टन सरकार ने पंजाब को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस को कैप्टन सरकार की विफलताओं के कारण चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। फिर इसी प्रकार झूठी गारंटी से सत्ता पर काबिज होकर अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं करने वाली मान सरकार पूरी तरह से निकम्मी सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि लोग एक बार फिर अकाली दल सरकार के दौरान किए गए कार्यों और लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों को आजमाने के बाद हर कोई कह रहा है कि शिरोमणि अकाली दल उनसे 100 रैंक बेहतर है। जिन्होंने राज्य और राज्य की जनता का बहुत भला किया, लेकिन परिवर्तन के चक्र में हमने राज्य की सत्ता की बागडोर बाहरी लोगों को देकर अपना ही नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दूसरे दलों में दलबदल और आरोप पर आरोप का दौर लगातार जारी है, जबकि शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़कर प्रदेश की जनता लगातार गर्व और खुशी महसूस कर रही है।
शिअद से जुड़कर लोग गर्व और खुशी महसूस कर रहे -भूपिंदर भिंदा
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari