नई दिल्ली 24 मार्च : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के प्रतिबंध से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च से लागू हुए बैन के चलते कंपनी को बड़े स्तर पर कारोबारी नुकसान झेलना पड़ा है. संकट की इस घडी में कारोबार जगत में पेटीएम में छंटनी (Paytm Layoffs) की चर्चाएं बानी हुई हैं। पेटीएम के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा (Praveen Sharma) ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था.चर्चा है की कंपनी में 30 से 50 फीसदी तक छंटनी हो सकती है. मगर, पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने छंटनी की किसी भी योजना से इंकार किया है.
उधर एक्सचेंज फाइलिंग अनुसार कंपनी को रीस्ट्रक्चर किया जा रहा है पेटीएम अपने वर्कफोर्स में स्थिरता चाहती है हम डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में लोगों को बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे.