सोनीपत का मामला, छत पर करंट से युवक चिपका, उसे बचाने के चक्कर में दुकानदार-कर्मचारी भी चपेट में आए, शोक में बाजार बंद
सोनीपत, 9 अगस्त। रक्षा बंधन के त्यौहार वाले दिन यहां मिशन चौक बाजार में दुखद हादसा हो गया। बाजार में फर्नीचर की पुश्तैनी दुकान के मालिक नरेंदर गुप्ता और उनके कर्मचारी शुभम की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरा कर्मचारी भी करंट लगने से झुलस गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा दुकान की सफाई के दौरान हुआ। छत पर पानी की टंकी देखने गए हेल्पर शुभम को सबसे पहले करंट लगा। उसे बचाने के चक्कर में दुकान मालिक नरेंद्र गुप्ता और दूसरा हेल्पर रोहित भी भी करंट की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही सभी दुकानदारों ने अपने दुकानें बंद कर दीं।
मृतक कारोबारी नरेंदर गुप्ता (60) मिशन चौक में ही रहते थे। जबकि उनका कर्मचारी शुभम (30) यूपी के बरेली (UP) का मूल निवासी था। वहीं सोनीपत के आर्य नगर का रहने वाला रोहित घायल हुआ है। बताते हैं कि दुकान की सफाई के दौरान शुभम लोहे की सीढ़ियों के जरिए छत पर पानी की टंकी चैक करने गया। थोड़ी देर तक जब वह वापिस नहीं लौटा रोहित उसे देखने गया। शुभम को गिरा देखकर उसने उठाने की कोशिश की, तभी अचानक रोहित भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने पर दुकान मालिक नरेंद्र और उनका बेटा नोनी छत पर पहुंचे। दोनों ने डंडे की मदद से शुभम को हटाने की कोशिश की, लेकिन नरेंद्र खुद करंट की चपेट में आ गए। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
————