watch-tv

दिव्य फिटनेस फार्मूला की ओर से ओपन एयर योग एवम मेडिटेशन सेशन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 मार्च : महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग की बहुत बड़ी भूमिका है।ऐसा सोचना है दिव्य फिटनेस फार्मूला की दिव्या मलोहत्रा का।उन्होंने एक ओपन एयर योग एवम मेडिटेशन सेशन का आयोजन न्यू किचलु नगर में किया।इस योग सेशन में शहर की प्रमुख हस्तियों और इलाका वासियों ने हिस्सा लिया। इस मौके गेस्ट के रूप में खालसा कॉलेज की प्रिंसिपल इकबाल कौर,इवेंट मैनेजर शुभांगी सिंह और ब्लॉगर इनफ्लुएंसर्स कुलदीप कौर आदि पहुंचे।दिव्या मलोहत्रा ने बताया कि योग हमारी लिए बहुत जरूरी है।योग न सिर्फ आपको फिट रखने में मदद करता है बल्कि रोजाना योगासन करने से आप खूबसूरन भी दिखते है।आपको दिनभर में से अपने लिए समय जरूर निकालना चाहिए।

एक महिला जब स्वस्थ रहती है तो वह अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज को स्वस्थ रख सकती है। हर रोज योग करना बेहद फायदेमंद होता है।उनके द्वारा स्पेशली महिलाओ के लिए एक योग सेशन अयोजित किया गया उन्होंने योग के प्रति महिलाओं को प्रेरित किया और कई योगासन सिखाए।

Leave a Comment