करवाचौथ के पर्व पर सुहागवती देवियाँ वर्त रख कर अपने पति को सुरक्षा कवच पहना देती हैं -सन्त अश्वनी बेदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 अक्तूबर : श्री राम शरणम , श्री राम पार्क में सन्त अश्वनी बेदी जी की अध्यक्षता में सुहागवती देवियों का पवित्र पर्व भक्ति भाव पूर्ण भावना सहित जाप पाठ प्रार्थना कर के मनाया गया ।

सभा में राज मित्तल , उमा मित्तल , मंजु गुप्ता , शशि भल्ला , संयम भल्ला , बहार प्रकाश , निधि गुप्ता , दीपाली सहगल , राशि चड्ढा , दीक्षा धवन , स्वीट धवन , अदिति दुग्गल , किरण खरबंदा , नीलम घाई , अल्का सोनी , मंजु सोनी , राज गुप्ता , साधना तुल्ली , मधु बजाज , कन्नू प्रिय बजाज , परवीन गुप्ता , शुचिता दुग्गल , सोनिया तिवारी , किरण खरबंदा , माँ रेखा बेदी , आशीमा बेदी ने भक्ति प्रकाश ग्रंथ में सावित्री पाठ करवाया , संयम बेदी भल्ला ने अमृत वाणी का पाठ करवाया ।

 

अपने संबोधन में संत अश्वनी बेदी जी ने कहा कि आज *करवाचौथ के दिन सुहागवती देवियाँ वर्त रख कर अपने पति को सुरक्षा कवच पहना देती हैं -सन्त अश्वनी बेदी जी * ने कहा आज के दिन विवाहिता देवियाँ अपने पति की धीरग आयु हो मंगल कामना करतीं हैं ।

पति भी अपना सर्व स्वह पत्नी पर निछावर कर देता है । *पत्नी कली जभी कुम्हलाती , पति हृदय में व्याकुलता आती – सन्त अश्वनी बेदी जी* ने कहा कि पति पत्नी का प्रेम परिवार में ख़ुशियाँ व अपार सुख लाने वाला होता है ।

अंत में परसाद रमणीक बेदी जी , रामेश्वर गुप्ता , वारिंदर जैन व विकास गुप्ता ने वितरित किया ।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित