पंजाब के बहुकरोड़ी इंडस्ट्रियल प्लांट घोटाले में इंजीनियर ने किया सरेंडर
पंजाब 23 जुलाई। पंजाब के बहुकरोड़ी इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटमेंट घोटाले में आरोपी पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड कॉरपोरेशन (पीएसईआईसी) के सब डिवीजनल इंजीनियर ने मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके चलते विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। वहीं, विजिलेंस को आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है । जांच के दौरान पता चला है कि शातिर आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए गुरतेज सिंह नाम के मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नाम की फर्जी फर्म बनाई थी। उसके बाद उसने अपने बेटे मनरूप सिंह व रिश्तेदारों के खातों से पैसे पीएसआईईसी को ट्रांफसर करके उक्त फर्म के नाम पर प्लॉट नंबर ए 394 इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट अमृतसर में ट्रांसफर कर दिया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द आरोपी के बेटे व रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।
चार महीने से फरार था आरोपी
विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से इस घोटाले संबंधी मामला 8 मार्च को दर्ज किया गया था। यह मामला विजिलेंस ब्यूरो मोहाली की फ्लाइंग स्कवॉयड ने दर्ज किया था। आरोपी पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी चार महीने से फरार चल रहा था। विजिलेंस की टीमें काफी समय से उसकी तलाश में थी। लेकिन आरोपी हर बार विजिलेंस से बचने में कामयाब हो जाता था।